Part 2 – LOVE AAJ KAL : अनिका का गुस्सा , अंकित का प्रपोजल

LOCATION – काफी हाउस { LOVE AAJ KAL }
किसी लड़की के बुलाए जाने पर वह शक्स होश में आता है । पीछे मुड़कर देखता है ।
उसके पीछे एक लड़की खड़ी थी जिसने कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी । वोह लड़की अदा के साथ चलते हुए उस शक्स के पास आती है ।
हेलो मैं सोनाली चड्ढा हूं ।
क्या आप ही मिस्टर राघव है जिसके साथ आज मेरी ब्लाइंड डेट है । वह लड़की आगे अपनी बात कंटिन्यू करके कहती है कि सॉरी वह मैं लेट हो गई ट्रैफिक इतना ज्यादा था । सॉरी आपको ज्यादा वेट तो नहीं करना पड़ा । फिर थोड़ा शरमाते हुए आप तो जानते होंगे गर्ल्स को रेडी होने में टाइम लगता है । जिस कारण में लेट निकली और ट्रैफिक में फस गई । आप माइंड तो नहीं करेंगे ना ।
उस लड़की की बात सुन राघव को झटका लगता है झटका ऐसा लगता है कि उसकी बॉडी में किसी ने करंट लगा दिया हो वह बिल्कुल ऐसे खड़ा हो जाता है की जैसे वोह एक स्टेच्यू हो ।
सोनाली उसके पास आ उसके सामने हाथ वेव करती है कुछ असर न होता देख वोह उसके कंधे को टैब करती है । सोनाली के छुने पर राघव अपने सेंस में आता है और सोनाली से कहता है सॉरी मिस सोनाली हम फिर कभी बात करेंगे । अभी मुझे कुछ काम आ गया है । इतना कह वोह वहां से निकल जाता है ।
जब राघव अपनी कार में बैठा हुआ था तो उसे कुछ आवाज सुनाई देती है जिसको सुनकर उसे समझ आता है की उसने कितनी बड़ी गलती कर दी ।
डैड आपने तो कहा था अपनी किसी को ब्लाइंड डेट के लिए भेजा है पर वोह लड़की मुझे दूर दूर तक नहीं दिख रही है । में कबसे उसका वेट कर रहा हूं। अब में यहां से निकल रहा हूं अब आप मुझे किसी भी ब्लाइंड डेट पर नहीं भेजेंगे इसके साथ ही वोह जोकि शर्मा जी का बेटा था वहा से निकल जाता है ।
और रह जाता है हमारे राघव बाबू के फेस पर शॉक एक्सप्रेशन ।
वोह डेट बाली लड़की के बारे में सोचने लगता है की उसने सोनाली के धोखे में किसी और लड़की को सोनाली समझ लिया और उसे जमाने भर का कह दिया । यार वोह कितनी ब्यूटीफुल थी मुझे चेहरे से ही innocent लग रही थी । और मेंने न जाने उससे क्या क्या बोल गया फिर क्या सोच रही होगी ।
राघव फ्रस्टेशन में अपने फेस को रब करता है तो उसके हाथ होठों पर चला जाता है तो राघव को इस अजनबी लड़की के साथ हुई किस्स याद आती है की केसे वोह उसे किस करते हुए बहक गया था ।
ये सोचते ही उसके होंठो पर मुस्कान आ जाती है उसने इतनी लड़कियों के साथ फ्लर्ट किया पर कभी उसने अपनी लिमिट क्रॉस नही की पर आज उसने गुस्से में जो किया और उसके बाद उसका बहकना। उसके होठों को गहराई से चूमना उसे सब याद आ रहा था ।
तो मिस अजनबी आज इस राघव की पहली किस्स को आपके नाम किया गया है । तो अब आपका भी फर्ज है की अब आप सिर्फ मेरी बनकर रहे । इसके साथ ही राघव के चेहरे पर डेविल स्माइल आ जाती है । तो मिस अजनबी को अब ढूढना पढ़ेगा । आखिर हमारी पहली किस चुराई है अपने । और सबसे बड़ी पनिशमेंट तो यह है इतने टाइम तक हमसे छुप कर रही ओर मिली भी तो सीधे हमे घायल करके है । इसके साथ ही राघव मुस्कुराते हुए अपनी कार लेकर निकल जाता है ।
यहां अनिका अपनी कार को गुस्से में चलाते हुए आ रही थी । और बार-बार अपने हाथों से अपने होठों को पोंछ रही थी जैसे की उसके होठों पर पता नहीं ऐसी कौन सी चीज लगी हो । उसे उस लड़के पर बहुत गुस्सा आ रहा था । और सबसे ज्यादा गुस्सा तो उसे अपने डैड पर आ रहा था । जिन्होंने उसकी ऐसे ठरकी लड़के के साथ उसकी ब्लाइंड डेट फिक्स की ।
और सबसे बड़ी बात तो उसे यह लग रही थी कि उस ठरकी लड़के ने उसकी पहली किस चुरा ली जो कि उसने अपने हस्बैंड के लिए बचा के रखी थी । यही सब सोचते हुए वोह घर आ जाती है कार से उतर जोर से दूर लॉक कर देती है ।
अनिका घर अंदर आती है तो हॉल में mrs आहूजा बैठी हुई थी जो कि अनिका का ही वेट कर रही थी । अनिका को आता देख वह उसकी और आ कहती हैं आप आ गई बेटा तो बताइए कैसी रही मिस्टर शर्मा के बेटे के साथ आपकी डेट । फिर से उस लड़के का जिक्र सुन अनिका को गुस्सा आने लगता है ।
और वह अपनी मॉम से चिल्लाते हुए कहती है प्लीज मॉम उस लड़के की बात अब आप मेरे सामने मत कीजिएगा । मुझे उसके बारे में कोई बात नहीं करनी है एक नंबर का ठरकी लड़का है और आज के बाद ऐसी कोई ब्लाइंड डेट करने से पहले आप लोग मुझे बताएंगे । अचानक से सरप्राइज मुझे नहीं चाहिए ।
इसके साथ ही अनिका अपने पैर पटकते हुए रूम की ओर चली जाती है mrs आहूजा तो अपनी बेटी के ऐसे तेवर देख देखती ही रह जाती है ।
आज पहली बार उनकी बेटी ने उनसे इतनी ऊंची आवाज में बात की थी उन्हें चिंता होने लगती है कहीं उस डेट में उसके साथ कुछ ऐसा वैसा तो नहीं हो गया ।
वह भागते हुए मिस्टर आहूजा के पास आती है । सुनिए जी आप मिस्टर शर्मा को कॉल कीजिए अनिका घर आई है और बहुत गुस्से में है आखिर उस डेट में ऐसा हुआ क्या जो वैसे गुस्से में चिल्लाते हुए आ रही है ।
मिस्टर आहूजा mrs आहूजा की बात सुनकर मिस्टर शर्मा को कॉल करते हैं मिस्टर शर्मा उनको सारी बात बता देते हैं कॉल कट कर रख देते हैं और mrs आहूजा की तरफ देखते हैं जो की उनको ही इंपेशन के साथ उनको ही देख रही थी क्या हुआ क्या बात की मिस्टर शर्मा ने ।
मिस्टर आहूजा कहते हैं कि मिस्टर शर्मा बता रहे थे कि उनका बेटा लेट हो गया था और टाइम से डेट पर नहीं पहुंचा और अनिका को बहुत वेट करना पड़ा जिसके कारण शायद वह गुस्से में है ।
और उसे जाना नहीं था हमने उसे जबरदस्ती भेजा इसलिए वह इतना गुस्सा दिखा रही है ।
मिस्टर आहूजा की बात सुन mrs आहूजा की जान में जान आई है और वह कहती है मैं उसे कल बात करूंगी वैसे भी हमने उसे भेज कर गलती कर दी वोह बहुत गुस्से में है अभी ।
। । । । । । सुबह का समय । । । । । ।
(,,,,आज की सुबह कुछ लोगों के लिए बहुत अच्छी थी तो कुछ लोगों के लिए रात के एक्सपीरियंस को लेकर अच्छी नहीं थी । तो आईए जानते हैं हमारी अनिका और क्रिश की जिंदगी में ये नयी सुबह क्या लेकर आई है ,, ,,)
रोज के जैसे ही अनिका रेडी हुई उसने एक पिंक शॉर्ट सूट विथ जींस और beg कैरी किया हुआ था । बालो की एक पोनी और आंखो में गहरे काजल थोड़ा सा ब्लश लगाया हुआ था । हमारी अनिका ये सब नहीं करती थी पर उसका मन था आज अछे से रेडी होने का |
वोह रेडी होकर कार ले मीरा को रिसीव करने के लिए आती है अनिका मीरा के बाहर खड़ी थी । मीरा , अनिका की गाड़ी को देख उसमें बैठ जाती है | अनिका मीरा को बेठने का टाइम दिए बिना ही गाड़ी को तेजी के साथ आगे बढ़ा देती है |
अनिका को ऐसा रिएक्ट करते देख । मीरा उसे तिरछी आंखों से देखती हैं और कहती है क्या हुआ मैडम कल की ब्लाइंड डेट कैसी रही । उसी का गुस्सा तो नहीं निकल रहा है ।
फिर से ब्लाइंड डेट का जिक्र सुन अनिका का खून खोलने लगता है और वह मीरा को गुस्से से घूरती है और कहती है कि उस ना मुराद इंसान का तो तुम नाम ही मत लो । ठरकी कहीं का एक नंबर का बेशर्म इंसान है ।
आज पहली बार अनिका के मुंह से यह सब सुनकर मीरा अपने हाथ को अपने मुंह पर रख लेती और कहती है बहन तुझे भूत तो नहीं लग गए हैं कैसी बात कर रही है।
तू वापस गाड़ी घुमा मुझे घर छोड़ दे मुझे मेरी अनिका वापस चाहिए तो जो भी है दूर हो जा मुझसे,
मीरा की ऐसी ओवर एक्टिंग देखकर अनिका गुस्से में उसे घूरने लगती है ।
अनिका का गुस्सा शांत होते ना देख मीरा उसे शांत करते हुए कहती है कि चल बता हुआ क्या है मुझे पूरी बात सुननी है ।
अनिका मीरा को देखती हैं और शुरू से लेकर लास्ट तक सारी बातें बताने लगती हैं जैसे-जैसे मीरा सारी बातें सुन रही थी उसके चेहरे को एक्सप्रेशन चेंज हो रहे थे ।
जब हमारी प्यारी अनिका अपनी कथा पुराण खत्म करती है तो मीरा उसके चेहरे को पकड़ घूर के उसके चेहरे को देखती हैं । मीरा की ऐसी हरकत पर अनिका उसका हाथ झटक देती और कहती तु मेरे चेहरे को क्यों देख रही है ।
तो मीरा मजाकिया ढंग से बोलती है मैं देख रही हूं कि जिस लड़की ने मुड़कर कभी किसी लड़के को नहीं देखा उस लड़की की पहली किस्स किसी अजनबी लड़के ने ले ली ,और हस्ते हुए । वह भी ब्लाइंड डेट के नाम पर इतने इतना कहने के साथ ही वोह जोर-जोर से हंसने लगती है । मीरा का ऐसा रिएक्शन को देख अनिका का गुस्सा और बढ़ने लगता है और वह उसे अपने हाथो से मारने लगती है । ऐसे ही दोनों लोग नोक झोंक करते हुए कॉलेज पहुंच जाते ।
हॉस्पिटल पहुंच कर दोनो अपनी क्लास की ओर चले जाते हैं आज क्लास में अनिका को सरप्राइज जो मिलने वाला था ।
दोनों जैसे-जैसे कॉरिडोर से आगे बढ़ रहे थे उनको हॉस्पिटल में कुछ ज्यादा ही चहल पहल दिख रही थी । क्योंकि new एडमिसन कारण ज्यादातर क्लासेस नहीं लग रही थी ।
दोनों जब अपनी क्लास में आती है तो देखती है की क्लास में कम ही बच्चे हैं और वह भी जाने वाले हैं अनिका कहती है कि आज तो नहीं लगता कि यहां पढ़ाई होगी चलना कहीं घूम कर आते हैं वैसे भी मेरा मूड खराब है ।
मीरा अनिका की बात पर कुछ कहती इतने में ही उसे गेट के पास जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगती है ।
आवाज को सुनकर दोनों गेट की तरफ देखते हैं तो गेट के सामने के रास्ते में फूल बिछे हुए थे और अंकित उन फूलों के सामने एक घुटने को बैंड किए बैठा हुआ था ।
उसके हाथ में बहुत बड़ा सा रेड रोजेस का गुलदस्ता था और उसकी गैंग के लोग उसके आसपास खड़े थे । और सोनिया अनिका को खा जाने वाली नजरो से देख रही थी आज अंकित ने अनिका को प्रपोज करने का डिसाइड किया था जिसके बारे में सोनिया को लास्ट में खबर मिली जब तक अंकित अनिका के सामने घुटने के बल बैठा हुआ था ।
सोनिया का दिल जल रहा था उसने सोच लिया था की अब बो अनिका को छोड़ेंगी नही । उसने अनिका के खिलाफ बहुत खतरनाक प्लानिंग कर ली थी ।
अंकित ने आज अपना प्यार अनिका के सामने कन्फेस करने का डिसाइड किया था । क्योंकि वह नहीं चाहता था कि वह लेट करें और अनिका किसी और की हो जाए उसमें बहुत दिनों से यह प्लानिंग करके रखी थी ।
अनिका के सामने आज ही अपने दिल की बात कह देना ही सही लगा क्योंकि अंकित जनता था की इस बार की new इयर पार्टी में बहुत से लडको ने अनिका को प्रपोज करने की प्लानिंग की थी । वोह नहीं चाहता था की अनिका को उसके सिवा कोई और प्रपोज करे और अनिका किसी और का प्रपोजल एक्सेप्ट करले । इसीलिए आज ज्यादा क्लासेस न होने के कारण उसने आज का दिन चुना ।
तो दोस्तों क्या लगता है अनिका अंकित का प्रपोजल एक्सेप्ट करेगी आखिर क्या मोड लेगी इन दोनों की कहानी जानने के लिए बने रहिए मेरी स्टोरी LOVE AAJ KAL
TO BE CONTINUE : LOVE AAJ KAL
LOVE AAJ KAL ………….
Part 2 – LOVE AAJ KAL
रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 1
रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 2